मोतिहारी के जीवधारा में भारत इंटरप्राइजेज का विधिवत उद्घाटन मोतिहारी विधायक और प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर किया,, इस दौरान मो. अकबर ने बताया कि सरडायन बिल्डकेअर इंडिया pvt ltd के डिस्ट्रीब्यूटर अब मोतिहारी के जीवधारा मस्जिद के पास हो जाने से यहां के लोगों को उनके कंपनी के द्वारा बिहार में निर्मित सामान आसानी से मिल जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
