मोतिहारीः गुप्त सूचना के आधार पर जिले के ढ़ाका थाने की पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर चोरी की 10 एलईडी, लेनेवो कंपनी का दो लैपटॉप व सफारी कंपनी का एक ट्रॉली बैग बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में सभी ढ़ाका थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी श्यामनाथ पटेल का पुत्र पिंटु कुमार, टुनटुन पासवान का पुत्र हरिओम कुमार, सेराजुल हक का पुत्र शफी हैदर बताया गया है। पुछताछ के बाद तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।