चिरैया विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को हरनरैना पंचायत के हरनरैना गांव, कोहबरवा, बटहुवा व पासवान टोली में जनसंपर्क अभियान चलाया व लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्हें युवाओं का भरपूर प्यार व समर्थन मिला। गांव के युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश में युवा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों काम की है और हमारा मत उनको ही जायेगा। कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में अमेरिका जैसे देश इस बीमारी के सामने नतमस्तक हो चूका था लेकिन मोदी जी देश के 130 करोड़ जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। इस महामारी में भी मोदी जी ने बिहार के साथ - साथ देश को भी बहुत सारी सौगात दिए और देश के 80 करोड़ लोगों को ऐसे समय में मुफ्त राशन, उज्वला योजना के तहत फ्री गैस व जन धन योजना के तहत खुले सभी के बैंक खातों में सहयोग राशि दिया ताकि हमारे देश की जनता भूखी न रहे। वहीं गांव के सभी महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी प्रकार का भेद भाव न करते हुए जितने भी जनधन खाते हैं उनमे राशी भेज कर हम महिलाओं को सम्मान दिया गया है| विधायक लालबाबू गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की देश में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद तरक्की की एक नई मिसाल कायम हुई है, इसके पहले जो भक्षक थे वही रक्षक बने थे और देश को लुट रहे थे| जनसंपर्क अभियान में भाजयुमो जिला युवा मंत्री टुनटुन सिंह, हरनरैना पंचायत के पूर्व सरपंच सोनालाल प्रसाद, हरिकिशोर साह व मनीष कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
