आदर्श आचार संगीता लागू होते ही पताही पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने को तैयार हो चुकी है। जिसमें पताही पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जमीनी विवाद के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि परसौनी कपूर गांव गांव में 25 मई 2020 को जमीनी विवाद को लेकर दो गुट में झड़प हुई थी। जिसमें परसौनी गांव निवासी रंजीत तिवारी के पत्नी प्रियंका देवी एवं पुत्री के साथ गांव के ही नंदकिशोर तिवारी श्याम किशोर तिवारी, अखिलेश तिवारी, प्रियंका देवी, चुनचुन देवी, आरती कुमारी व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई जिसमें रंजीत तिवारी के पत्नी एवं पुत्री बुरी तरह जख्मी हो गई थी। जिसको लेकर रंजीत तिवारी द्वारा थाने में आवेदन देकर छह लोगों को नामजद किया था, उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई थी। जिसमें ऐसा भी नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे वही गुप्त सूचना के आधार पर परसौनी कपूर गांव से श्याम किशोर तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मोतिहारी जेल भेज दिया गया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।