शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट
*गली नली पक्कीकरण, हर घर नल का जल, तथा मनरेगा की कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे डीएम शिवहर*
*85 व्यक्तियों के सैंपल में से 72 नेगेटिव पाए गए ,एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, शेष 12 सैंपल का रिपोर्ट अभी नहीं आया है*
जिला शिवहर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री नली -गली पक्कीकरण निश्चय योजना ,हर घर नल का जल निश्चय योजना तथा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि विभिन्न वार्डों में इन योजनाओं को कार्य प्रारंभ हो गया है वहीं डीएम के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त कार्यों में सोशल डिस्टैंसेस एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि अब तक 85 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 72 नेगेटिव पाए गए हैं तथा एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है जो पूर्वी चंपारण के आने वाला है शेष 12 सैंपल अभी तक नहीं आया है।
डीएम ने बताया है कि शिवहर जिला के निवासी जो बिहार राज्य बाहर लॉक डाउन के कारण फंस गए हैं उन लोगों द्वारा अब तक कुल 23054 लोगों ने निबंधन कराया गया है उनके आवेदनों को त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।
सभी शिवहर जिला वासियों से जिलाधिकारी ने अपील की है कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनके बारे में तुरंत दूरभाष संख्या 06222 -257060 तथा 06222- 257061 पर सूचना दें, घबराए नहीं , अफवाहों पर भी ध्यान न दें।
डीएम ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों/ जिलों से शिवहर आये व्यक्तियों के विभिन्न पंचायतों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासीत किया गया था ऐसे व्यक्ति जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी वैसे 342 व्यक्तियों को इस शर्त पर क्वॉरेंटाइन से छोड़ा गया है कि वह अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।
Comments
पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्ररण ने जिला में कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने पर जिला वासियों को संबोधित किया।
April 29, 2020, 10:05 p.m. | Tags: autopub
शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट *गली नली पक्कीकरण, हर घर नल का जल, तथा मनरेगा की कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे डीएम शिवहर* *85 व्यक्तियों के सैंपल में से 72 नेगेटिव पाए गए ,एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, शेष 12 सैंपल का रिपोर्ट अभी नहीं आया है* जिला शिवहर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री नली -गली पक्कीकरण निश्चय योजना ,हर घर नल का जल निश्चय योजना तथा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि विभिन्न वार्डों में इन योजनाओं को कार्य प्रारंभ हो गया है वहीं डीएम के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त कार्यों में सोशल डिस्टैंसेस एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि अब तक 85 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 72 नेगेटिव पाए गए हैं तथा एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है जो पूर्वी चंपारण के आने वाला है शेष 12 सैंपल अभी तक नहीं आया है। डीएम ने बताया है कि शिवहर जिला के निवासी जो बिहार राज्य बाहर लॉक डाउन के कारण फंस गए हैं उन लोगों द्वारा अब तक कुल 23054 लोगों ने निबंधन कराया गया है उनके आवेदनों को त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। सभी शिवहर जिला वासियों से जिलाधिकारी ने अपील की है कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनके बारे में तुरंत दूरभाष संख्या 06222 -257060 तथा 06222- 257061 पर सूचना दें, घबराए नहीं , अफवाहों पर भी ध्यान न दें। डीएम ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों/ जिलों से शिवहर आये व्यक्तियों के विभिन्न पंचायतों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासीत किया गया था ऐसे व्यक्ति जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी वैसे 342 व्यक्तियों को इस शर्त पर क्वॉरेंटाइन से छोड़ा गया है कि वह अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।
April 29, 2020, 10:57 p.m. | Tags: autopub