पूर्वी चंपारण जिले के बालू घाट क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है चौथा जोन की बंदोबस्ती हो गई है उसके तहत सोनबरसा मन एवं गंडक नदी का क्षेत्र आता है बंदोबस्ती 40 लाख 30 हजार में की गई है शेष प्रथम यूनिटी तिलावे बंगरी 1100000 दूसरा यूनिट तीयर बुधी गंडक 61 लाख तीसरा यूनिट लालबेगिया बागमती 1100000 की बंदोबस्ती बुधवार को होनी थी अध्यक्ष डीएम होते हैं लेकिन उनके स्थानांतरण के कारण बंदोबस्ती नहीं हो सकी है तत्काल एक, दो और तीन यूनिट क्षेत्र में बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।