बिहार राज्य के जमुई ज़िला से गोलू कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाओं को भूमि का अधिकारी मिलना चाहिए। महिलाओं को पुरुषों की तरह ही भूमि पर हिस्सा होना ज़रूरी है । महिलाओं को हर तरह की सुविधा मिलना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने देवेंद्र कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को केवल अपने ससुराल में ही जमीन और संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। क्योंकि मायका में उसके भाई की पत्नी का अधिकार होता है। यही परंपरा चलते आया है। अगर कोई ठोस कानूनी अधिकार उन्हें मिल जाता है, तब तो उन्हें भी अधिकार देना ही पड़ेगा

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने एक व्यक्ति से महिलाओं को भूमि अधिकार मिलने के विषय पर बात की और उन्होंने अपनी राय में कहा की महिला को अगर भूमि अधिकार मिला तो समाज में सकारात्मक बदलाव आयेंगे। बच्चों का भविष्य और शिक्षा बेहतर होगा

बिहार राज्य के जमुई जिला से नरेंद्र कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से कृष्ण कुमार से साक्षात्कार लिया। कृष्ण कुमार ने बताया कि महिलाओं को जमीन में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। महिलाओं को हक़ मिलेगा तो आगे बच्चों के पालन पोषण के लिए फायदेमंद होगा। महिलाओं को अधिकार देने के लिए समाज को जागरूक होना होगा।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से कृष्ण कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाओं को जमीन का अधिकारी मिलना चाहिए। महिलाओं को पुरुषों की तरह बराबरी का हिस्सा होना ज़रूरी है ताकि आगे चल कर बच्चों की पढ़ाई में समस्या न हो

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने फंटुस कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं को भी भूमि का अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिलायें अपना और अपने बच्चों का अच्छे से परवरिश और पढ़ाई सही से कर पायेंगी।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने नागफनी कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना जरुरी है। अगर उन्हें अधिकार मिलेगा तो वो मजबूत होगी

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार ने बताया कि गुरुवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में नीति आयोग द्वारा घोषित संपूर्णता अभियान का विधिवत उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हलीम जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इसके उपरांत झाझा विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की नीति आयोग ने देश के 112 आकांक्षी जिले के 500 प्रखंडों को संपूर्णता अभियान में शामिल किया है इस अभियान का उद्देश्य सभी चयनित प्रखंडों में संकेतकों परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है अभी यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाना है अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर लोक संपर्क गतिविधि चलाया जाएगा तथा इस दौरान प्रोत्साहन भी किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 22 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा l जिलाधिकारी महोदय ने आम जनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया l साथ ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से जोगिन्दर शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिला पर पुरुष को जमीन में बराबर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं का भी भूमि में उतना ही अधिकार है जितना कि एक पुरुष का।