जिला मुख्यालय स्थित एक निजी विवाह भवन में शुक्रवार की देर शाम को 'दर्शन : जमुई जिला की एक झलक' पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुस्तक का लोकार्पण जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ व साहित्यकार डॉ. शंकरनाथ झा व डॉ. मासूम अहमद, महिला कॉलेज की प्रोफेसर बबिता सिंह, शिक्षिका नूतन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।