सोनो (जमुई)/ सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के मार्ग पर अग्रसर रहने वाली सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन ने फिर एक बार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। चरका पत्थर थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत में एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सुगाटांड ग्रामीण इलाके में सैकड़ो से अधिक वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस का संदेश जन जन तक पहुंचाया। एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और उनकी टीम ने जिस प्रकार कमर कसते हुए विगत वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़ क्षेत्र में अमन और चैन का संदेश पहुंचाया है वह वाकई में क्षेत्र वासियों के लिए किसी सुखद सपने से कम नहीं, भय और अशांति के माहौल में वर्षों तक जीवन जीने वाले ग्रामीण आज सुख-शांति का जीवन व्यतीत कर रहे। सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहते हुए उनका मुख्य ध्येय ग्रामीणों के सुख-दुख के साथ क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता सर्वोपरि रही है, जिसे उनकी टीम द्वारा पूरी शिद्धता के साथ निभाने का प्रयास किया जाता रहा है और आगे भी ऐसे सामाजिक और विकासात्मक कार्य किए जाते रहेंगे। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों को भी हर घर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाले समय में क्षेत्र ही नहीं बल्कि हमारे देश को भी पर्यावरण की असुरक्षा का सामना ना करना पड़े।