बीजेपी में हजारों समर्थकों के संग शामिल हुईं डॉ. स्मृति। सम्राट चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता। बेतिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जयंतकांत की धर्मपत्नी एवं जानी-मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने शुक्रवार को अपने हजारों समर्थकों के संग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त डॉ.पासवान अब तक बतौर कुशल गृहणी और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है। वह अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रही हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी में भारतीय और जनता दोनों ही मेरी प्राथमिकता है। भारत माता की रक्षा और जनता के लिए हितकारी कार्य ही उनका उद्देश्य है। यही दो कारकों के चलते उन्होंने राजनीति में आने के लिए प्रेरित हुई। अंकित करने वाली बात है कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने डॉ. स्मृति पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी का नारा है " सपने नहीं हम हकीकत को बुनते हैं - तब ही तो सभी मोदी को चुनते हैं। " उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बनने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि अब एक कार्यकर्त्ता के रूप में और बेहतर तरीके से समाज की सेवा कर सकूंगी। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सह राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लालू जी कहते थे , राजद माय की पार्टी है अब उनके पुत्र कहते हैं कि राजद बाप की पार्टी है। सही है राजद इनकी ही पार्टी है। लेकिन भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। श्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद पहले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन अब कहते हैं कि रानी के पेट से ही राजा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज लोगों का सपना पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। रविदास जी के विचारों को आगे लेकर चलना है। वहीं सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी में 2जी यानी दो जेनरेशन चल रहा है। पहले मां , पिता थे अब बेटा भी आ गया। इसी तरह तमिलनाडु में 3जी वाले भी हैं। कांग्रेस में तो 4जी हैं , पंडित नेहरू , इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और अब राहुल गांधी आ गए हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज की दूरियों को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने उनके विचारों को आत्मसात किए जाने की अपील की। मंत्री प्रेम कुमार , रवि शंकर प्रसाद , शनवाज हुसैन , भिखु भाई , रामप्रीत पासवान , जनक राम , शिवेश राम आदि ने समारोह में हिस्सा लिया और डॉ. स्मृति पासवान एवं उनके हजारों समर्थकों को बीजेपी में शामिल कराया। उधर डॉ. स्मृति पासवान करीब 500 मोटर साइकिल और 100 से अधिक चार पहिया वाहन के साथ पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंची। उनके समर्थक रास्ते में गगनभेदी नारे लगा रहे थे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. पासवान को समर्थकों ने पुष्पहार पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। जमुई से डॉ. बी. अभिषेक , रूपेश कुमार सिंह , अशोक कुमार सिन्हा , ललन राम , प्रशांत जी , सत्यजीत मेहता , गुंजन , प्रवीण , मो. खुर्शीद आलम , गरीब मियां , काजल , अंजली , सुनीता , गीता , मंजीत , गुड़िया , लक्ष्मी , श्रीयंका , रामाधीन पासवान , कृष्णकांत मिश्र , भुवनेश्वर यादव , लल्लू बरनवाल समेत भारी संख्या में समर्थक पटना में मिलन समारोह में हिस्सा लिया और डॉ. पासवान के नेतृत्व में पूर्ण आस्था प्रकट की।