द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज जमुई परिक्रमा के तहत रविवार देर शाम पटना से होते हुए जमुई शहर पहुंचे। यहां मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , इनकी धर्मपत्नी निभा रानी , पिता राजेंद्र प्रसाद भगत , भाई आलोक जी , बहन पल्लवी समेत परिवार के सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने उनका भव्य अभिनंदन किया।शंकराचार्य के साथ चल रहे स्वामी जी ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य का जमुई शहर स्थित मणिद्वीप एकेडमी में आवासन निर्धारित है। वे सोमवार यानी 19 फरवरी को अपराह्न 03:00 बजे बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर मंदिर के समीप निर्मित पंडाल में प्रवचन के जरिए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावे वे कई अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। उनके आवासन को लेकर मणिद्वीप एकेडमी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।