बिहार में सरकार बनाई है. बीते दिन उन्होंने सीएम पद की शपथ ली. साथ ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अब सम्राट चौधरी 'पगड़ी वाली कसम' को लेकर सुर्खियों में हैं. विपक्ष उन पर हमलावर है और लगातार तंज कस रहा है. 'पगड़ी वाली कसम' के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, बीजेपी मेरी दूसरी मां है. जब मेरी मां चली गई तो मैंने पगड़ी बांधी थी. आज अगर दूसरी मां के सम्मान के लिए मुझे अयोध्या जाकर सिर मुड़वाना पड़े तो मुझे मंजूर है. अयोध्या में पगड़ी खोलेंगे. भगवान श्रीराम के चरणों में सिर मुड़वाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए काम करेगी. बिहार में बड़ा परिवर्तन हुआ है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर बिहार के हर कार्यकर्ता को भरोसा है. आरजेडी ने जंगलराज को गुंडाराज में बदलने की मंशा रखी थी. जनादेश बिहार की शांति के लिए था. हमको सुशासन स्थापित करना है. ये सेवा का अवसर है, मेवा खाना हमारा मकसद नहीं.