दहियारी पंचायत में नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का हुआ शुभारंभ निशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का हुआ शुभारंभ सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के खैरालेवार समुदाय भवन में शुक्रवार को लोक सेवक संस्थान जमुई एवं रोडिक दिल्ली सीएसस ईनीसीएटी ए अंतर्गत द्वारा निशुल्क सिलाई , कटाई, कढ़ाई, प्रशिक्षण केंद्र का शुभ आरंभ हुआ,वहीं मुख्य अतिथि सेवा निर्मित मुख्य अभियंता व समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निशुलक प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर और दीप प्रजलित कर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया, मौके पर उपस्थित प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित महिलाओं ने मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत गान गीत गाकर उन्हें सम्मानित किया गया, सेवा निर्मित मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा की उद्देश्य को पूरा करने की उद्देश्य में इस शिविर का शुभारंभ किया गया, उपस्थित सिलाई कढ़ाई केंद्र में सभी महिलाओं को उन्होंने कहा कि आप सभी लगन के साथ इस शिविर के द्वारा आप सभी आत्मनिर्भर बन सकते हैं, में इस क्षेत्र के निवासी हूं, यहां की गरीबी की हलात से में अवगत हूं, इस लिए मुझे अनुभव हुआ मेरे द्वारा बहुत प्रयास करने पर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई जिले के अंतर्गत तक़रीबन अठारह सौ ऐसे केंद्र खोले जाएंगे,आज इस केंद्र से प्रथम सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है, इस मौके पर उपस्थित लोक सेवक संस्थान जमुई के सचिव लीलो यादव, मंच संचालक सह लोक सेवक संस्थान के संयोजक शंभू दास, ट्रेनर बिंदु देवी, उषा देवी, दहियारी पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, कारू पासवान, सतनारायण यादव, अनिल यादव, रामविलास यादव, अभिषेक कुमार, श्रीमती शीला टुडू, प्रशिक्षण में उपस्थित टुमकी कुमारी किस्कू, रूपा देवी, फूलों सोरेन, मोती मरांडी, मालती मरांडी,तड़ऐसा सोरेन, सविता हेंब्रम ,संगीता मरांडी,मुन्नी कुमारी, सुप्रिया किस्कू ,ललिता सोरेन ,सुनीता मरांडी समेत सैकड़ो महिला और पुरुष मौके पर उपस्थित थे, सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के खैरालेवार समुदाय भवन में शुक्रवार को लोक सेवक संस्थान जमुई एवं रोडिक दिल्ली सीएसस ईनीसीएटी ए अंतर्गत द्वारा निशुल्क सिलाई , कटाई, कढ़ाई, प्रशिक्षण केंद्र का शुभ आरंभ हुआ,वहीं मुख्य अतिथि सेवा निर्मित मुख्य अभियंता व समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निशुलक प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर और दीप प्रजलित कर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया, मौके पर उपस्थित प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित महिलाओं ने मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत गान गीत गाकर उन्हें सम्मानित किया गया, सेवा निर्मित मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा की उद्देश्य को पूरा करने की उद्देश्य में इस शिविर का शुभारंभ किया गया, उपस्थित सिलाई कढ़ाई केंद्र में सभी महिलाओं को उन्होंने कहा कि आप सभी लगन के साथ इस शिविर के द्वारा आप सभी आत्मनिर्भर बन सकते हैं, में इस क्षेत्र के निवासी हूं, यहां की गरीबी की हलात से में अवगत हूं, इस लिए मुझे अनुभव हुआ मेरे द्वारा बहुत प्रयास करने पर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई जिले के अंतर्गत तक़रीबन अठारह सौ ऐसे केंद्र खोले जाएंगे,आज इस केंद्र से प्रथम सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है, इस मौके पर उपस्थित लोक सेवक संस्थान जमुई के सचिव लीलो यादव, मंच संचालक सह लोक सेवक संस्थान के संयोजक शंभू दास, ट्रेनर बिंदु देवी, उषा देवी, दहियारी पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, कारू पासवान, सतनारायण यादव, अनिल यादव, रामविलास यादव, अभिषेक कुमार, श्रीमती शीला टुडू, प्रशिक्षण में उपस्थित टुमकी कुमारी किस्कू, रूपा देवी, फूलों सोरेन, मोती मरांडी, मालती मरांडी,तड़ऐसा सोरेन, सविता हेंब्रम ,संगीता मरांडी,मुन्नी कुमारी, सुप्रिया किस्कू ,ललिता सोरेन ,सुनीता मरांडी समेत सैकड़ो महिला और पुरुष मौके पर उपस्थित थे,