बेलगाम ट्रक ने 14 वर्षीय मासूम को कुचला मौके पर हुई मौत। सोनो( जमुई)/ राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर अनवरत जारी है, अब तक दर्जनों से अधिक लोग काल के ग्रास बन गए। थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-झाझा मुख्य मार्ग पर बटिया बाजार के समीप कोयला लदे ट्रक ने 14 वर्षीय मासूम को कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नागेश्वर यादव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों को समझाने का अथक प्रयास किया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, राजवस्व अधिकारी संतोष कुमार मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, साथ ही राज्य परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द दिलाने का वादा किया। 14 वर्षीय छात्र की मौत की घटना जैसे-जैसे प्रखंड क्षेत्र में फैली वैसे-वैसे जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों का काफिला घटनास्थल पर टूट पड़ा, चकाई विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सावित्री देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्व प्रत्याशी ओंकारनाथ बरनवाल, सोनो पूर्वी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव, मुखिया भीम रजक, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ,पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव ,महेश यादव, रंजीत यादव, मोहन यादव, लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल, बालकृष्ण वर्णबाल, राजकुमार यादव सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने दोषी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए, मृतक के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाने की मांग की। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने दोषी ट्रक ड्राइवर और ट्रक को अपनी गिरफ्त में ले अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।