शेखपुरा/ बरबीघा/ बिजली चोरी का मुकदमा= बरबीघा एवं शेखोपुर सराय फिडर के तहत आने वाले गांव में बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को भी शेखोपुर सराय जे निसार अहमद के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी बरबीघा थाने में दर्ज कराई गई है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. पांच लोग बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ आए.... बताते चलें कि बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को बिजली विभाग के जेइ ने रंगे हाथ पकड़ा. इसमें से संतोष कुमार के ऊपर 23851 रुपया, नंदकिशोर पासवान के ऊपर 26638 रुपया, विक्रम कुमार के ऊपर 13499 और किशोरी प्रसाद के ऊपर 16 017 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि दो दिन पहले बरबीघा के जूनियर इंजीनियर रवि कुमार के द्वारा भी पिंजरी गांव में छापेमारी अभियान चलाकर पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है:. बताते चले की बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व की काफी हानि हो रही है. बिजली विभाग के द्वारा तमाम जागरूक कार्यक्रमों के बावजूद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इनमें से अधिकांश वैसे लोग हैं जिनका अत्यधिक बिजली बिल बकाया रहने के कारण पूर्व में ही कनेक्शन काट दिया गया था. बताते चलें कि बिजली विभाग इन्हीं सब कर्म से बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला कर डिस्कनेक्शन से बचने तथा समय पर बिजली भुगतान करने की अपील करती है...