आकस्मिक फसल योजना के तहत लाभान्वित हुए किसान सोनो (जमुई)/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कृषि भवन में आकस्मिक फसल योजना के तहत सरसों बीज का वितरण हुआ। शुक्रवार से प्रारंभ हुए आकस्मिक फसल योजना की शुरुआत करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के 9 पंचायत से चिन्हित नो राजस्व ग्रामों से आए चयनित किसानों के बीच बीजों का निशुल्क वितरण किया। किसानों को भूमि की एवज में दो और चार किलो सरसों बी बीज का पैकेट दिया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल नहीं लगाने वाले किसानों की परती पड़ी जमीनों पर मक्का बीज का वितरण पूर्व में किया गया था, शुक्रवार से प्रारंभ हुए बीज वितरण में सरसों बीज का निशुल्क वितरण हुआ जिससे लाभान्वित होने वाले किसान अपने सैकड़ो एकड़ की परती पड़ी भूमि में सरसों लगा जहां आर्थिक रूप से स्वयं और परिवार की स्थिति सुधारने का प्रयास करेंगे वही भूमि की पैदावार और गुणवत्ता भी बढ़ेगी जो आगे आने वाले समय में भूमि और किसान दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी। विभिन्न पंचायतों से आए किसानों में विनोद मंडल, नीरज कुमार, मनोज कुमार, कुसुम देवी, संजय शर्मा, मनजीत कुमार, राजकुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव के अलावा दर्जनों किसान लाभान्वित हुए