आसियान-भारत शिखर सम्मलेन में शामिल होने जकार्ता पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत PM ने मंत्रियों से कहा- इंडिया-भारत विवाद पर न बोलें, G20 समिट पर भी बयान न दें; सनातन धर्म विवाद पर बोलने की छूट दी शायद आपका परंपराओं की ओर ध्यान नहीं, संसद के विशेष सत्र पर सरकार का सोनिया गांधी को जवाब लोकतंत्र के मंदिर के कामकाज का राजनीतिकरण करने का प्रयास', सोनिया को प्रह्लाद जोशी का जवाब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा, ''संघ की परंपरा रही है कि देश और राष्ट्र ध्वज के सम्मान की बात होगी तो वहां हम आपको सबसे आगे लड़ने और जान देने के लिए मिलेंगे.'' समाज में जब तक भेदभाव, तब तक आरक्षण जरूरी, RSS प्रमुख बोले- अखंड भारत का सपना जल्द बनेगा हकीकत G20 Summit: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगहबानी; अलर्ट पर रहेंगे कई एयरबेस मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया से बीजेपी सरकार डर गई है इसलिए वह इंडिया-भारत जैसी बातों से लोगों का ध्यान भटका रही है. इंडिया को देखते ही बीजेपी वाले घबरा रहे हैं भिलवाडा़:मल्लिकार्जुन खरगे बोले-गहलोत सबके लाडले, इंदिराजी ने राजाओं का वेतन बंद कर गरीबों के लिए रास्ते खोले डिनर निमंत्रण पर राष्ट्रपति को 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखने पर जारी घमासान के बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि फिलहाल भारत नाम को लेकर किसी संविधान संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं है नहीं टलेंगे MP समेत 5 राज्यों के चुनाव, चुनाव आयोग 15 सितम्बर तक करेगा तारीखों का ऐलान पुरानी संसद से शुरू होगा विशेष सत्र, गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में बैठेंगे सांसद. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने बीजेपी छोड़ी, बोले- भाजपा नेताजी की विचारधारा आगे नहीं बढ़ा रही; ममता के खिलाफ चुनाव लड़ा था