11 सूत्री मांग को लेकर सरपंच संघ की हुई अहम बैठक। सोनो (जमुई)/ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रतिनिधि मकबूल अंसारी द्वारा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने उपस्थिति दर्ज की, बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के आवाहन पर आगामी 5 सितंबर 2023 को 11 सूत्री मांग के समर्थन में बिहार के सभी 534 प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपते हुए प्रमुख बिंदुओ पर चर्चा की गई, जिसमें ग्राम कचहरी में संसाधन की अनुपलब्धता, सरपंचों को पंचायती राज के तहत उचित अधिकार न मिलाना, न्याय प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया, पूर्व से प्राप्त अधिकारों में की जा रही कटौती, वंशावली निर्मित खाते सरपंच द्वारा अमान्य घोषित करना, नोटिस तामिल हेतु चौकीदार उपलब्ध न करना। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 21/08/23 को पंचायत में चौकीदार उपलब्ध कराने के लिए जिला को मांग पत्र देने के बावजूद स्थिति यथावत है। चुनाव पूर्ण सरपंच के अधिकारों को बढ़ाने संबंधित घोषणा वास्तविकता की धरातल पर परिलक्षित नहीं हो पाई, न्याय प्रतिनिधि द्वारा मांग के बावजूद वेतन न बढ़ाया जाना, पूर्व का वेतन का समय पर नहीं मिलना एक गंभीर समस्या का रूप ले रहा जिसकी चपेट में कार्य जनप्रतिनिधि आ रहे। जिला से लेकर राज्य स्तर पदाधिकारीयों से लगातार मांग के बावजूद मांगे ना माने जाने की स्थिति में आगामी 5 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर वर्तमान सरकार की कुंभकारी निद्रा को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अपने-अपने पंचायत में कार्यरत सरपंचों को उनका उचित हक और सम्मान दिलाना संघ की प्रथम प्राथमिकता है। आयोजित बैठक में सरपंचप्रतिनिधि लभित कुमार सिंह, सरयू यादव, छक्कन मांझी मांझी, ललटु सिंह, भीम यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, बबलू अंसारी, यमुना ठाकुर, भोला रजक, नकुल ठाकुर, अवधेश ठाकुर, चंद्रदेव पासवान, मिथिलेश सिंह, मिथिलेश पांडे के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।