पीएम मोदी ISRO के कमांड सेंटर पहुंच,गए गचंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलेंगे, बेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा *2* प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। *3* ग्रीस में बोले पीएम मोदी: 'दुनिया में तेजी से बदल रही भारत की भूमिका, जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था' *4* धरती मां की राखी चंद्रमा ने की स्वीकार और रखा सम्मान', पीएम मोदी ने ग्रीस में गिनाई भारत की उपलब्धियां *5* गवर्नर ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन की चेतावनी दी, CM को लिखा- आप जानकारियां नहीं दे रहे, मेरे पास कार्रवाई के अलावा विकल्प नहीं *6* सोनिया-राहुल आज से दो दिन श्रीनगर दौरे पर, हाउस बोट-होटल में आराम करेंगे, कांग्रेस ने कहा- वे यहां कोई पॉलिटिकल मीटिंग नहीं करेंगे *7* एलन मस्क को निर्मला सीतारमण ने दिया झटका, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की खबरों का किया खंडन *8* UP: टीचर ने बच्चे को बारी-बारी से लगवाए चांटे, वीडियो वायरल; धार्मिक टिप्पणी ने पकड़ा तूल. *9* मुजफ्फरनगर से सामने आए बच्चे की पिटाई के वीडियो पर राहुल गांधी ने कहा है कि यह BJP का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है *10* राहुल ने दक्षिण में जाकर अमेठी का अपमान किया', Smriti Irani बोलीं- भागने का इतिहास उनका, मेरा नहीं *11* महाराष्ट्र: पवार चाचा- भतीजे की कहानी में नया मोड़, कहीं अजित की वापसी का व्यूह तो नहीं? *12* शरद पवार की टिप्पणी से कांग्रेस बेफिक्र, अजित पवार की एनसीपी में 'वापसी' की भविष्यवाणी की *13* प्याज पर निर्यात शुल्क को लेकर शिवसेना ने केंद्र को घेरा, लिखा- लोगों को अंतरिक्ष मिशन में उलझाया *14* MP में आज सुबह 8:45 बजे होगा शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार, तीन विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी लेंगे मंत्री पद की शपथ *15* गहलोत बोले- मौका मिला तो कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहूंगा, कहा- सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाने में मैंने सहयोग किया था *16* अमेरिका में महंगे कर्ज से अभी राहत नहीं, फेड चेयरमैन बोले - महंगाई कम करने के लिए बढ़ा सकते हैं ब्याज दर