मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चन्द्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग कराकर भारत ने अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रच दिया है, जिस पर हर भारतवासी गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ISRO के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। श्री नीतीश कुमार ने देश के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र बापू परीक्षा परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि बापू परीक्षा परिसर का निर्माण परीक्षा व्यवस्था को और उत्कृष्ट बनाने के लिए किया गया है। 261.11 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 6 एकड़ में फैले बापू परीक्षा परिसर का निर्माण कराया गया है। 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस परीक्षा केन्द्र में ऐसी व्यवस्था की गयी है कि विभिन्न परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।