सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों ने किया वज्रपात से बचने के उपाय सोनो( जमुई)/ बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच प्रति सप्ताह सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाया जा रहा। प्रत्येक शनिवार आपदा प्रबंधन विषय के रूप में अलग-अलग गतिविधियों का अभ्यास विद्यालय बच्चों द्वारा किया जाता रहा है। 15 जुलाई को प्रखंड अंतर्गत 200 विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग 1-8 तक के बच्चों को सुरक्षित शनिवार विषय के रूप में वज्रपात से बचने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। मानसून के मौसम में आसमान से गिरने वाली बिजली या ठनके से होने वाली क्षती के विभिन्न ऐतिहातों की जानकारियां गतिविधियां के माध्यम से कराई गई। प्रतिवर्ष मानसून के समय आसमान से गिरने वाली बिजली या ठनके से दर्जनों की संख्या में आमजन प्रभावित होते, जिसकी जानकारी समय पूर्व हो जाने से ना सिर्फ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी होने वाली आपदा से स्वयं को सुरक्षित रख पाएंगे।