सोनो प्रखंड में मनरेगा योजना से लोगों को मिल रही है रोजगार सभी पंचायतों मनरेगा कार्यों से चबूतरा निर्माण खेत पोखरी निर्माण, नल कूप निर्माण, समुदाय भवन निर्माण इत्यादि कार्य पंचायत में कार्य होने से पंचायत वासियों के ही रोजगार दिया जाता है सभी मजदूर को 1 वर्ष में एक सौ दिन देना अति आवश्यक है बता दें कि इस रोजगार से लोग काफी खुश है प्रदेश कमाने वाले लोग भी गांव में भी अपना गुजर-बसर कर रहे हैं