बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार परिजनों तक शुरू हुई सामाजिक मदद की मुहिम सोनो (जमुई) उड़ीसा के बालासोर में हुए वीभत्स ट्रेन हादसे में जान गंवा चुके बाबूडीह पंचायत के निमाडीह निवासी लखन यादव यादव के पुत्र सुखदेव यादव के जाने के पश्चात, परिजनों के ऊपर आजीविका से लेकर रोजी रोटी तक की विषम समस्या आ खड़ी हुई। मृतक सुखदेव यादव परिवार में कमाई का एकमात्र जरिया था जो बेंगलुरु में वर्षों से रह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता आ रहा था। पिता के शारीरिक अस्वस्थता के कारण आनन-फानन में ट्रेन से घर वापसी के दौरान हुई रेल दुर्घटना में जान गंवा बैठे मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे और वृद्ध पिता छोड़ गया, जो शारीरिक अस्वस्थता के कारण रोजी रोटी को लाचार हैं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक और जहां लोगों का हुजूम संवेदना और शोक व्यक्त कर रहा वहीं कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी समुदाय परिवार की मदद को आगे आ रहे। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों तक पहुंच बनाने वाले चंदन सिंह फाउंडेशन की टीम ने पीड़ित परिजनों से मिल आर्थिक सहयोग के साथ सुख -दुख में खड़े रहने की बात कही। मौके पर फाउंडेशन के वरीय सदस्य पवन केसरी, राजीव चौधरी, अंकित राय, मोहम्मद सैफुद्दीन, दशरथ यादव, रोहित कुमार यादव, सोनू पांडे, अनिल सिंह, हर्ष नारायण सिंह के अलावा दर्जनों सदस्य मौजूद थे।