बिहार राज्य के जमुई जिलासे चंद्र शेखर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के महन्थ रघुनाथ पूरी प्लस टू हाईस्कूल ताजपुर की छात्रा सुरुचि कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2023 द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बिहार राज्य में पांचवा, जमुई जिले में दूसरा स्थान लाने के उपरांत उसकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं क्षेत्रीय विधायक प्रफुल कुमार मांझी, विद्यालय प्रभारी राणा राजीव कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय छात्राओ द्वारा विधायक के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका भव्य स्वागत किया गया मौके पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभाएं प्रफुल्लित हो रही है जो राज्य का नाम रौशन कर रहा है।