सेवा गाँव निवासी अरविन्द कुमार अपनी बाइक से गिद्धौर बाजार से अपने घर लौट रहे थे इसी बीच गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, एवं उक्त युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिद्धौर दिग्विजयसिंह सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफेर कर दिया।