देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा राजेन्द्र प्रसाद के विनम्रता और विद्वता से पुरा देशवासी उनका कायल थे : शशिशेखर उनका व्यक्तित्व देश वासियो को सदा प्रभावित करता रहेगा।अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय मे युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता मे देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम लोगो ने तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। समारोह को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद की विनम्रता और विद्वता के पुरे दुनिया के लोग कायल थे।उनका व्यवहार व विचार से पुरे देशवासी के लिए प्रेरणा के स्रोत भी है।उनका व्यक्तित्व पुरे देशवासियो को सदैव प्रभावित करता रहेगा। वही युवा नेता महेश सिंह राणा ने कहा कि उन्होने देश की आजादी के आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही संविधान के निर्माण मे विशिष्ट योगदान रहा। काग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरूजी ने कहा कि वे सदैव देश के लिए संघर्षरत रहे।चाहे आजादी की हो या विकास का।उनका व्यवहार से पुरा देश के लोग उनका चहेता थे। किसान श्री सह जदयू नेता धर्मेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद से आजकल के युवाओ को सीख लेने की जरूरत है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद,भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव,परमेश्वर यादव,नगीना चंद्रवशी,मुकेश यादव,अर्जुन सिंह,जगदीश दास के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।