सोनो सदियों से चली आ रही कहावत की पूत के पांव पालने में दिख जाते, इस चरितार्थ को सच साबित करते हुए गंदर पंचायत के बाराबांक निवासी शंभू यादव के पुत्र पिंटू यादव ने बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर प्रखंड का नाम रोशन किया। प्रतिभा आर्थिक बाधाओं की मोहताज नहीं होती बचपन से ही दृढ़ निश्चय के साथ अत्यंत गरीबी में जीवन यापन करने वाले पिंटू ने अपनी मेहनत के आगे आर्थिक स्थिति को कभी हावी होने नहीं दिया।