बिजली विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी पर लगाम लगाने के लिए गठित छापामारी दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज , सिकंदरा और गिद्धौर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत चिंहित गांवों में अभियान चलाया और इस दरम्यान कुल 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। दल ने सभी दोषी के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी सम्बंधित जन सतर्क और सचेत नजर आने लगे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।