नौ दिनों तक चले शारदीय नवराञ के बाद प्रखंड में बुधवार को विजयादशमी और दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्योहार शान्ति व सौहार्द्र के महौल में संपन्न हुआ। लोगों ने माता की दर्शन कर परिवार व समाज की सुख समृद्धि के लिए कामना की।वही गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के सोनखार,अलीगंज बाजार तथा गहलौर गांव में दुर्गा माता की स्थापित प्रतिमा का नम आखों में विदाई दी,और तालाबों में विसर्जन किया गया।