सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बटिया झुमराज बाबा मंदिर व दुर्गा मंदिर,पंच मुखी हनुमान मंदिर के समीप दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान रविवार को चलाया गया, इस मौके पर उपस्थित मुखिया भीम रजक समेत दहियारी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार सिंह डब्लू पी यू के स्वच्छता कर्मियों ने झाड़ू चला कर स्वच्छता का परिचय दिया, मौके पर उपस्थित मुखिया भीम रजक ने कहा कि हमारे पंचायत में स्वच्छता भारत अभियान के तहत अपने आसपास साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, हर व्यक्ति अपना घर तो जरूर साफ करते हैं, लेकिन गंदगी कूड़ा कचरा बाहर गलियों सड़कों और चौराहों पर फेंक देते हैं, जिससे बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है, इसलिए सरकार के द्वारा पंचायत में बहाली हुए कर्मियों के द्वारा घरों घरों में जाकर कचरे को इकट्ठे कर नव निर्माण भवन डब्लू पी यू मैं जमा कर सूखे व गीले कचरे को अलग अलग रखकर उससे खाद की तैयारी की जाएगी, इसमें जागरूकता सभी लोगों का अनिवार्य है, इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत स्वच्छता कर्मी भी मौजूद थे