बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता गोपाल पांडेय जानकारी दे रहे हैं कि दिनांक 24 सितंबर 2022 को जमुई जिला के सुदूरवर्ती इलाका बिशनपुर खैरा में पीसीआई संस्था रिकवर बिहार प्रोजेक्ट के द्वितीय फेज के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का जिला स्वस्थ समिति जमुई के नेतृत्व मैं आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन अजय कुमार भारती, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओपी चौधरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खैरा अमित रंजन, एसएमओ यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किये। इस अवसर पर सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए अभी समुदाय में बहुत सारा ड्यू लाभार्थी बाकी है इस तरह कैंप के माध्यम से पीसीआई के द्वारा डोर टू डोर जागरुक एवं टीका के लिए आमंत्रित कर कैंप में टीका दिलाने का कार्य कर रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है। जिससे अधिक कवरेज होगा। साथ ही साथ इन्होने पीसीआई संस्था के अच्छे कार्य के लिए सराहना किये है lजिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओपी चौधरी ने लोगों को प्रिक्वेशन डोज के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि तीसरा डोज लेने के बाद ही ।कोविड-19 टीकाकरण चक्र पूरा होगा। इन्होने कहाँ की जमुई जिला में प्रथम चरण में 64 गावं मैं 95% कवरेज करा चुके है तथा second फेज मैं जिला के 05 प्रखंड चकाई सोनो झाझा खैरा और अलीगंज के 125 गावं मैं 95% coverage का लक्ष्य ऱखा है l इसी कार्य के सफलता हेतु खैरा मैं इसका उद्घाटन सिविल सुर्जन जमुई के द्वारा किया गाया है l