सोनो प्रखंड स्थित 11 केंद्रों पर आयोजित पांच दिवसीय स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का हुआ समापन| प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण के तहत चिन्हित किए गए, अलग-अलग केंद्रों पर लगभग चार सौ की संख्या में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने, गीत -संगीत ,नृत्य, खेल आधारित गतिविधि ,कौशल आधारित गतिविधि ,कई दृश्य -श्रव्य सामग्रियों की प्रस्तुति द्वारा प्रशिक्षित होते हुए विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ शिक्षण कार्य करने का संकल्प लिया| पांच दिवसीय प्रशिक्षण में कई केंद्रों पर जहां कई खेल आधारित गतिविधियों से सदन के माहौल को मनोरंजक बनाया गया, वहीं विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रस्तुत कर प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ,प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए विषय गत जानकारियां उपलब्ध कराना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।