स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी जोरो पर है। मुख्य समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर किया जा रहा है जहां जिला अधिकारी झंडोतोलन करेंगे और सरकार की नीतियों , कार्यक्रमों एवं जिला की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिले के प्रभारी मंत्री झंडोतोलन में भाग नहीं लेंगे। समारोह की तैयारी जारी है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारत स्वाधीनता का 75 वीं वर्षगांठ के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस पावन अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक " हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस दरम्यान हर घर , कार्यालय , सरकारी आवास एवं अन्य सम्बंधित संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी भी मुक्कमल तैयारी की जा रही है। मुख्य समारोह में अतिविशिष्ट जन व वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी , वृद्ध जन एवं आम नागरिक जश्न - ए - आजादी से दूर रहेंगे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।