जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई राघवेंद्र कुमार दीपक ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार पटना से इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को ₹15000 प्रति की दर से प्रोत्साहन राशि सीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में अंतरित कराई जानी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 294 छात्राओं ने इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विधार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की संबंधित छात्राएं अपना अभिप्रमाणित इंटरमीडिएट का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की छाया प्रति, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आवासीय प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित /विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराते हुए अपने विद्यालय या महाविद्यालय के माध्यम से 10 अगस्त 2022 तक समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को प्रेषित कर दिया गया है।