बाइकर गैंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी सफलता 14 लोगों पर प्राथमिकी हुई दर्ज// 18 बाइक पुलिस ने किया बरामद सोनो संवाददाता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस प्रशासन की टीम ने बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की| अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल गैंग द्वारा विगत कई माह से बिहार के बाहर राज्यों से जिस प्रकार बाइक चोरी कर सोनो क्षेत्र में बेचने का कार्य किया जा रहा था, उसे लेकर पुलिस प्रशासन के रातों की नींद हराम थी| जमुई पुलिस अधीक्षक से लेकर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम तक मामले की गुत्थी सुलझा ने में अब तक सफल नहीं हो पा रहे थे| वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने गुप्त सूत्रों के आधार पर बाइकर्स गैंग के खिलाफ सरगना की गिरफ्तारी कर मामले से पर्दाफाश किया| गैंग के सरगना धर्मेंद्र साव को सलैया से गिरफ्तार कर मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की| सरगना की गिरफ्तारी से उसके अन्य साथी की भी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की गई| जिसमें अभिमन्यु साव के पुत्र प्रवीण कुमार रूपाबेल गांव से प्रवीण साव की गिरफ्तारी में झाझा पुलिस की भूमिका भी रही |धर्मेंद्र साव के घर से चोरी की तीन बाइक के साथ रियल मी फोन जहां बरामद किया गया, वही ग्राम सलैया से कुल 10 बाइक, ग्राम लहथारा से दो , तेतरिया से दो गधवारा से एक और बड़कीटांढ़ में मोहम्मद जाबिर के घर से तीन बाइक प्राप्त हुए |प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में कुल 14 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई| कुल प्राप्त किए गए बाइकों की बात की जाए तो छापेमारी दल ने अलग-अलग स्थानों से अट्ठारह बाइक जप्त किए| छापेमारी दल में अब्दुल हलीम के नेतृत्व में एसआई त्रिपुरारी कुमार, मुकेश कुमार , अजय कुमार, प्रभात रंजन सहित बीएसपी के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी भूमिका निभाई|