जमुई/सोनो। सोमवार को प्रखंड के बटिया डाकबंगला में नवनिर्वाचित जदयू विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह के लिए कार्यकताओं सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया। आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत कई कार्यकताओं ने फूल माला, बूके, अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि पाँच दशक से लोगों की चिरपरिचित माँग बरनार जलाशय योजना जो यथाशीघ्रः चालू करायेगे।लोगों ने बरनार जलाशय योजना पांच दशकों से सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाकर रखा है। जनता ने जिन्हें नेतृत्व करने की मौका दिया था और उसने सिर्फ ठगने का काम किया। चकाई में सिर्फ दो ही परिवार 1975 से राज कर रहे हैं और सिर्फ हवा में चौमुखी विकास की बात करते है। चकाई विधानसभा क्षेत्र की हरेक मुद्दा को विधानसभा में रखने की प्रयास करेंगे और लोगों की समस्या यथासंभव समाधान करने की बचन देता हूँ। इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद शैलेश कुमार रंजीत यादव मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी मंटू यादव सुरेंद्र यादव मोहम्मद कमरुद्दीन मोहम्मद सलामत अंसारी मोहम्मद कलीम अंसारी मोहम्मद कयूम अंसारी मोहम्मद सुभान अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।