पंचायतों एवं गावों के विकास के लिए सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। गुरुवार को अलीगंज प्रखंड के कैयार पंचायत के कैयार गांव में डीसीएलआर के द्वारा नल जल व अन्य योजनाओं की जांच किया गया। डीसीएलआर राज भारती ने बताया कि सरकार के द्वारा गाँव के विकास के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जिसमें सबसे महत्वकांक्षी योजना लोगों के घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसमें कैयार पंचायत के वार्ड 1 में नल जल योजना से घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि पेयजल की समस्याओं से ग्रामीण काफी परेशान है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि जांच के क्रम में गाँव चल रहे हेल्थ सेन्टर को बंद पाया गया।जिसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भी दिया जाएगा।डीसीएलआर ने बताया सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग सरकार व वरीय अधिकारियों को दिया जाएगा।पंचायत में चल रहे कई विकास योजनाओं की जाँच किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो असलम हुसैन के अलावे कई व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।