अलीगंज बाजार में आए दिन जाम लगता हैं जाम से लोग परेशान हो जाते हैं इस समस्या का कोई समाधान ही नही निकल रहा है जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है, इस समस्या को लोग रोज झेलते है लोग, अलीगंज में अतिक्रमण दिनो दिन पैर पसारे जा रही है , रोड की जमीनों पर घर के मकान मालिकों द्वारा, फूट पाती दुकान लगाने को 2 हजार से 3 हजार महीना भाड़ा लेते है यही कारण है कि फुटपाती दुकानदार अपने परिवार की भरण पोषण करने के लिए लाचार होकर फुट पे दुकान लगाने के लिए दुकान जितना भाड़ा देते है,और सब्जी,ठेला की दुकान लगाते है इस कारण रोड की छूटी जमीन अतिक्रमण हो जाती है, और बाजार में जगह छोटी होने से, बाजार में बड़ी गाड़ी घुसने पर घंटो जाम लग जाते है, समाजसेवी बखोरी पासवान, ने बताया की अलीगंज में जाम लगने का मुख्य कारण बस स्टैंड नही रहने से रोड के किनारे बड़ी बड़ी बस,टेंपो, रिक्सा,और रोड पर मोटर साइकल लगाने से जाम लगते रहते है,लोग मोटर साइकल, चरपहिये लगाकर खरीदारी करते है वहीं बड़ी गाड़ी आने से जाम लाग जाता है ,अलीगंज में नाही पुलिस चौकी है न ही ट्रैफिक अतिक्रमानियों को प्रशासन का दर नही, इसी लिए हमेशा बाजारों में घटों जाम लगते है कई बार प्रशासन कड़ी कार्रवाई पर कुछ दिन फुटपाती, ठेला, मोटरचालक, नही लगाते है फिर धीरे धीरे लगाना शुरू कर देता है, कई बार विधायकों , जनप्रतिनिधियों, एवं पदाधिकारियों को लोगो के द्वारा बस स्टैंड कहीं दूसरी जगह करने की आवेदन भी विभाग को दिया गया, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।