जिप अध्यक्ष दुलारी देवी की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में नव निर्वाचित जिला परिषद की प्रथम बैठक आहूत की गई। बैठक में सम्मानित सदस्य , पदेन सदस्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आरिफ अहसन ने जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी को पुष्प गुच्छ देकर इस्तकबाल करते हुए कहा कि नव निर्वाचित जिप की प्रथम बैठक में सभी सम्मानित जनों का स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि जिला परिषद की बैठक में जहां गत बैठक की संपुष्टि की गई वहीं नए प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया।श्री अहसन ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई जिला परिषद के निर्माण गृह का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इसकी परिसम्पत्तियों की रक्षा के लिए चहारदीवारी बनाई जाएगी। उन्होंने वर्ष 2022 - 23 में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत ली जाने वाली योजनाओं को पारित किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग से ली गई संशोधित योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।