बिशनपुर पंचायत के कुरवा टाड़ बिशनपुर ललदैया पनभरवा आदि गांव के 551 कुमारी कन्याओं एवं सुहाग वती महिलाओं ने सोमवार के दिन कलश यात्रा निकाली उक्त यात्राक्यूल नदी के किनारे स्थित अखैड़िया मैदान से कलश यात्रा गिधेश्वर स्थित कियूल नदी के घाट पर पहुंचा जहां कलश यात्रियों ने पवित्र नदी में कलश में जल संग्रह किया और वहां विद्वान पंडितों ने वेद मंत्रोच्चारण किया और कलश का पूजा अर्चना किया कलश यात्री चिलचिलाती धूप और लगभग 5 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर इस कार्य को संपन्न किया इस यज्ञ के यज्ञ! चार्य आचार्य बृजेंद्र पांडे जी महाराज बनारस एवं जय देव जी महाराज के मार्गदर्शन में कलश यात्रा का कार्यक्रम पूरा हुआ इस कलश यात्रा में उस इलाके के सैकड़ों लोग लक्ष्मी नारायण की जय जय कार कर रहे थे तो वहीं महिलाएं धार्मिक गीत गा रही थी और मुख्य यजमान भोपाल यादव एवं अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी के साथ लोटे में जल लेकर कलश यात्रियों के आगे आगे चल रहे थे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरा इलाका ही धर्ममय हो गया है यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इस स्थल पर प्रत्येक दिन किशोरी मंगेश वृंदावन का कथा वाचन होगा और रासलीला का भी कार्यक्रम है