प्रखंड अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत के बेलाढाड में महाचंडी यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकली गई।इस दौरान 651 महिला व कुमारी कन्याए को सुनील शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वरनार नदी घाटी से कलश में जल भर कर श्यामपैरा, रक्सा, औरैया होते हुए यज्ञ स्थल बेलाटड़ पहुंचे। कलश यात्रा में लाल पताके साथ कलश यात्रा का विहंगम दृश्य देखा गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।