सोनो बुधवार को दोपहर1बजे अज्ञात बाहन स्कॉर्पियो ने 6 बर्षीय बालक को कुचला जिससे धटना स्थल पर ही मौत हो गई। अज्ञात स्काँर्पियो बाहन बालक को कुचलने के बाद भागने में सफल रहे और घर की इकलौता पुत्र की शव को देखकर हैरान और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।इधर ग्रामीण दोड़ कर धटना स्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों मुख्य पथ सोनो- खैरा पर बालक की शव रखकर सड़क जाम कर दिया।इधर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम को जानकारी प्राप्त होते ही दलबल के साथ धटना स्थल पर पहूंचे और स्थिति का जयजा ले रहे हैं। थानाध्यक्ष ने खैरा थानाध्यक्ष को भागे स्कार्पियों बाहन के बारे जानकारी दी और बाहन को कब्जे में लेने की बात कियें। झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद धटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझाकर सड़क को जाम तोड़वाया। मृतक 6बर्षीय बालक की पहचान बलथर गांव के मेडिकल दुकानदार कुलदीप यादव के पुत्र अभय कुमार के रुप में हूई। अभय कुमार अपने माता पिता का इकलोता पुत्र है। इकलौता पुत्र के निधन घर की चिराग बुझ गया । इकलौता पुत्र के निधन से पूरे गांव गमगीन हो गए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।