इंटर विज्ञान के रिजल्ट में अलीगंज के ऐटूजेड कलासेज छाञो ने बेहतरीन अंक लाकर रचा इतिहास,खुशी।अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के ऐटूजेड कलासेज छाञो ने इंटर के भौतिकी विज्ञान विषय में बेहतरीन रिजल्ट लाकर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले को गौरवान्वित किया है। जिसमें रिकेश कुमार-100 में 94,नीतिश कुमार-91,प्रशान्त कुमार-91,नीतीश कुमार-91,नीतीश कुमार-91 अंक लाकर ऐटुजेड कलासेज का ही नहीं बल्कि पुरे जमूई जिला को गौरवान्वित करने का काम किया है। विधालय डायरेक्टर मो आरीफ एवं शिक्षक सुरज कुमार सिन्हा ने बताया कि परिश्रम का फल मीठा होता है। एक दिन मेहनत जरूर रंग लाती है।सफल हुए छाञो ने बताया कि सुरज सर के द्वारा कराया गया मेहनत व गाइडलाइन के बदौलत हमलोग बेहतरीन अंक लाकर प्रखंड ही नहीं बल्कि स्टेट लेवल पर ऐटूजेड कलासेज का जलबा दिख रहा है।और हम सभी भौतिकी विज्ञान में इंटर टापर बन सके है। शिक्षक सुरज कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐटुजेड कलासेज में गरीब मेधावी बच्चो को मुफ्त में शिक्षा देने का काम किया जाता है। और जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है वे यहा आकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।