दिन मंगलवार को आवासीय शांति विद्या मंदिर सिमर तल्ला के खेल प्रांगण में द्वितीय सिमर तल्ला शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन सिकंदरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, एसआई राज किशोर पासवान और आवासीय शांति विद्या मंदिर के निदेशक कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रुप से किया। लीग में कुल 8 टीम ने भाग लिया जिसमें प्रिंस क्लव सिमर तल्ला और मां शारदे क्रिकेट क्लब सिमर तल्ला ने फाइनल में जगह बनाया। मां शारदे क्रिकेट क्लब सिमर तला ने 26 रन से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।