बिहार सरकार ने कहा है कि अगर किसी जिले में कोरोना का प्रसार ज्यादा बढ़ रहा है तो वहां के जिलाधिकारी स्थिति को देखकर अपने स्तर से प्रतिबंध लगा सकेंगे. वहीं, सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पहले से लागू प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है.कोविड संक्रमण को देखते हुए दुकानों को अल्टरनेट खोलने पर भी फैसला हो सकता है. बिहार में कोरोना की दस्तक के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. सप्ताह में हो रही सीएमजी की बैठक को हर 2 दिन के बाद करने पर निर्णय ले लिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।