दरखा पंचायत के उप मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए कुन्दन कुमार उप सरपंच बनीं शान्ति देवी। अलीगंज प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। दरखा एवं पुरसंडा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच ने ली शपथ।अलीगंज। प्रखंड के संवाद कक्ष में बुधवार की दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने दरखा एवं पुरसंडा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य एवं पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दरखा पंचायत के वार्ड सदस्यो को शपथ के बाद उपमुखिया का चुनाव कराया गया। जिसमें कुन्दन कुमार एवं शोभा देवी ने नामांकन किया, जिसमें कुन्दन कुमार ने शोभा देवी को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। उप सरपंच पद के लिए शान्ति देवी निर्वाचित हुई। पुरसंडा पंचायत की मुखिया और सरपंच ने शपथ ली । वहीं उप मुखिया रिकु देवी तथा उप सरपंच के पद पर संजय कुमार निर्वाचित हुए। वही शपथ ग्रहण के बाद अंबेदकर भवन से बाहर ही जनप्रतिनिधियों को समर्थकों ने फुल मालाओ से लाद दिया और अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।