दिसम्बर के आखरी महीने में मौसम ने अचानक करवट ली और नए साल के शुभ आगमन से पहले रिमझिम बारिश की बूंदों ने सर्द हवाओं के साथ ठंढक में तेजी से व्रिधि करते हुए लोगो को स्वेटर टोपी कम्बल रजाई निकालने को मजबूर कर दिया। इस खुशनुमा मौसम के बीच लोगो के नए साल की तैयारी धूमधाम से मनाने की मंशा पर कोरोना की फिर से आमद ने पूरे देश के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।।। इस साल भी लोग अब कोरोना के खतरे को देखते हुए बाहर जाने के बजाय अपने अपने घरों में ही नए साल अपने परिवारों के साथ मनाने को विवश होंगे।।। एक और जहां सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक चिड़ियाघर और और पाक बंद करने का आदेश दिए हैं वहीं दूसरी ओर रिमझिम बारिश से बड़े ठंडक के कारण 30 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक कक्षा एक से पांचवी तक के के निजी तथा सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।