सोनो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा संजय कुमार गुर्जर की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटिया में बुधवार को विद्यालय के छात्र /छात्राओं का कोरोनावायरस जांच किया गया, जिसमें कई छात्रों के कोरोना वायरस का जांच किट द्वारा किया गया । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्राथमिकताओं के बारे में भी छात्र/ छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए उसमें शामिल छह प्राथमिकताओं को दैनिक जीवन में पालन करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दामोदर यादव ,कुमारी प्रेमलता शिक्षिका एवं अन्य शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करते हुए अपनी- अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया और आने वाले समय में बच्चों में कोरोनावायरस के प्रति और भी सचेत रहने की बात कही। मौके पर स्कूली बच्चे , विद्यालय कर्मी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।