सोनो प्रखंड के किसान भवन में बुधवार को 3 पंचायत के जनप्रतिनिधियों का चुनाव मत के आधार पर कराया गया। इसमें लोहा पंचायत से उप मुखिया पद पर भुनेश्वर साव ,उपसरपंच पद पर जेठालाल मुर्मू, वही लखनक्यारी पंचायत से सुभद्रा देवी उप मुखिया के लिए और भोला रजक उप सरपंच पद पर विजई घोषित किए गए। पैरा मटिहाना पंचायत से उप मुखिया के लिए निर्विरोध चुनु गया चंदन शाह ,उप सरपंच पद के लिए हेमंती देवी ने निकटतम प्रतिद्वंदी सधीया खातून को 4 वोट से हराया ।पैरामटियाना के नवनिर्वाचित मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा ने बताया है कि पंचायत में काफी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हम सबसे पहले उसको खत्म करेंगे और सरकार के द्वारा जो भी योजना आएगी हम धरातल पर उतारने का काम करेंगे लोगों ने जो विश्वास जाहिर की है हम उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। पंचायत में तमाम योजनाएं जो भी अधूरा पड़े हुए उसको पूरा करने का काम करेंगे और सबसे पहले में जनता जनार्दन को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जो मुझे इस पद के लिए चुना है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।