सिकन्दरा मंगलवार को मुंगेर डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्रवण भगवान महावीर की जन्म कल्याणक भूमि जन्मस्थान पहुंचकर भगवान की दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन पूजन किया।वहीं भगवान महावीर की मंदिर के चारों ओर घूम घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान डीआईजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने भगवान महावीर के दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन पूजन कर श्रद्धा निवेदित की।वहीं क्षेत्र में शांति व अमनचैन की दुआ मांगी।इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि कई बार अपने निरीक्षण के क्रम में जमुई पहुंचा।परन्तु यहां पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी का दर्शन पूजन कर आज मैं धन्य हो गया।मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पवित्र भूमि पर आकर चारों ओर पहाड़ियों की गोद में बसे भगवान महावीर स्वामी का दर्शन पूजन कर सका।डीआईजी ने एक घन्टे से अधिक समय तक जन्मस्थान में बिताया।वहीं मंदिर के पुजारी एवं जैन श्वेताम्बर धर्मशाला के प्रबंधक के साथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श कर मंदिर के बारे में बारीकी से विशेष जानकारी प्राप्त की।इस दौरान डीआईजी च्यवन कल्याणक व दीक्षा कल्याणक मंदिर के साथ लछुआड़ स्थित जैन धर्मशाला मंदिर पहुंचकर कर भगवान महावीर का पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात लछुआड़ में बने नवनिर्मित थाने का जायजा लिया।वहीं थानाध्यक्ष को थाने को बेहतर तरीके से साफ सुथरा रखने का निर्देश देते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सख्त रहने की बात कही।इससे पूर्व जैन श्वेताम्बर धर्मशाला के प्रबंधक उज्ज्वल रत्न ने डीआईजी का बहुमान करते हुए उन्हें भगवान महावीर का मोमेंटो भेंट किया।इस अवसर पर डीएसपी अभिषेक कुमार,पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार,लछुआड़ थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार,सिकन्दरा थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।